रायगढ़: 12 चक्का ट्रक और माजदा वाहन में लोड 20 टन स्क्रैप जप्त, #छाल पुलिस की कार्रवाई…..

0
31

रायगढ़ । कल दिनांक 14.02.2023 को थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया के नेतृत्व में छाल पुलिस द्वारा कोरबा की ओर से जिले में प्रवेश कर रही 12 चक्का ट्रक और माजदा वाहन में लोड अवैध लोहा, टीना स्क्रैप का परिवहन करते ड्राइवरों को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया है । एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध कबाड़, मादक पदार्थों के परिवहन पर कार्यवाही के लिए सूचनातंत्र सुदृढ करने का निर्देश दिया गया था । इसी तारतम्य में एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय द्वारा खरसिया अनुभाग के थाना, चौकी प्रभारियों को सीमावर्ती जिलों से प्रवेश के मार्गो पर मुखबिर लगाकर अवैध मादक पदार्थों एवं स्क्रैप कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है ।

एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया द्वारा हाटी-छाल क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर रखा गया है जिसके द्वारा कल कोरबा से दो वाहन में अवैध स्क्रैप लोड़ होकर छाल की ओर आना बताया गया, तत्काल छाल पुलिस ने कोरबा रोड़ हाटी चौक पर एक 12 चक्का ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 12 सी 3629 तथा एक वाहन क्रमांक माजदा सीजी 08 एल 3458 में लोड़ लोहा टीना स्कैप को पकड़ा गया । दोनों वाहनों में करीब 20 टन अवैध स्क्रैप कीमती ₹6,02,385 मय वाहन जप्त किया गया है ।











ट्रक वाहन चालक वीरेंद्र द्विवेदी पिता रामनिवास द्विवेदी रवी शंकर शुक्ला नगर कोरबा एवं माजदा वाहन के चालक मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद अब्दुल करीम उम्र 30 वर्ष साकिन टीपी नगर कोरबा द्वारा स्क्रैप परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर चोरी की सम्पत्ति होने के पूर्ण आशंका पर दोनों वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379 भादवि के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र भगत, ईश्वर उरांव, आरक्षक गोविंद बनर्जी, हरेन्द्रपाल जगत, दिलीप उरांव, राजाराम राठिया और महेंद्र पांडेय की प्रमुख भूमिका रही है ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here