रायगढ भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक के पश्चात मण्डल कार्यसमिति की बैठक सभी मंडलों में रखी जाती है जिसमे कल सम्बलपुरी मण्डल में यह बैठक भगवानपुर जिंदल रोड में रखी गई थी।
मण्डल प्रभारी सुरेन्द्र के मार्गदर्शन व मण्डल अध्यक्ष राम श्याम डनसेना जी की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें मण्डल के सभी शक्ति केंद्र संयोजक सचिव BLA2 व पालक व मोर्चा के पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत प दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर की गई यह दिन प दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि का दिन है उनके उच्च विचारों को याद कर सभी वक्तताओ ने अपने उद्बोधन में पंडित जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उसके पश्चात मण्डल में नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान किया गया।मण्डल अध्यक्ष रामश्याम डनसेना के द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन किया गया,वरिष्ठ नेता विजय डनसेना ने कार्यकर्ताओ को धरातल पर पहुँच कर जनता की सेवा करने की सलाह दी,जिला मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मण्डल के कार्यो की सराहना जिला स्तर के बैठक में की गई और मण्डल को कार्यो के आधारपर बेहतर चुना गया अर्थात हमारी चुनौती और बढ़ गई है,गेरवानी सरपंच चमेली सिदार ने कार्यकर्ताओं में अपने उद्बोधन से जोश भरा,महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा खलखो ने बूथ को मजबूत करने के विषय मे प्रकाश डाला
अंत मे मण्डल प्रभारी सुरेन्द्र ने मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत 15 फरवरी को लैलूंगा विधानसभा में होने वाले विधायक निवास के घेराव,बूथ समीक्षा ,सरल डेटा एप्प व मन की बात कार्यक्रम जैसे विषयों पर जानकारी दी व आने वाले सभी कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए।सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मण्डल की बेहतरी के लिए हर सम्भव प्रयास करने को कहा।
कार्यक्रम में मंच संचालन मण्डल महामंत्री नारायण पटेल व आभार महामंत्री चंद्रमणिक बारीक ने की।
बैठक में मुख्यरूप से महेश भोय,भोजराम यादव,मनोज पटेल,प्रकाश त्रिपाठी,यशवंत गुप्ता,आनंद भगत,अमित गुप्ता,जया सिदार,गुलाब पटेल,पदुम प्रजापति,जय कुमार डनसेना,रोहित उरांव,सुभाष चौहान,हेमंत डनसेना,निमेश चंद्र पटेल,सन्तोष गुप्ता,वेद कुमारी कुर्रे,राय मुनि सिदार,संगीता देवी,हरि चरण राठिया,यशवंत सिंह,देव नारायण डनसेना(अशोक),बोधराम प्रधान,भोला शंकर चौहान,मुकुत राम राठिया,खुशीराम, अरविंद विर्दी,मुकेश पटेल,ख़िरप्रसाद पटेल,अमित यादव,राजेश राय,जोध राम कश्यप,नारायण चौहान,भानु प्रताप पटेल,रघुवीर भोय,यशवंत पटेल,सोमनाथ पटेल,तोप चंद गुप्ता,धनुजय चौधरी,प्रेम शंकर पटेल व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।