रायगढ़। बाबा प्रियदर्शी राम जी के करकमलों से स्थापित अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में आज एक दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ । शिविर में 33 विशेषज्ञ एवं अनुभवी चिकित्सको की टीम ने अपनी सेवाए दी। प्रातः 8 बजे से मरीजों का पंजीयन शुरू हुआ शाम 3 बजे तक 876 पुरुष 1035 महिलाए तथा 290 बच्चों सहित कुल 2201 पंजीकृत मरीजों को इलाज का लाभ मिला। शिविर में आने वाले मरीजों का चिकित्सको के परामर्श के बाद आवश्यक खून शुगर बीपी अन्य जांच की गई तत्पश्चात दवाओ हेतु परामर्श दिया गया। बीमारी के लक्षण देखते हुए 60 मरीजों का ईसीजी भी किया गया हैं । प्रबंधन की ओर से मरीजों को निःशुल्क इलाज के साथ साथ निशुल्क दवाईयां भी वितरण किया गया हैं। रविवार को प्रातः 9 बजे पंजीयन के पूर्व दर्जनों विशेषज्ञ चिकित्सो की मौजूदगी में बाबा प्रियदर्शी राम जी के कर कमलों से पूज्य अघोरेश्वर के तैल चित्र में पुष्प अर्जित कर निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।
अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा आश्रम परिसर आज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इलाज के लिए निकटवर्ती राज्य उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ के बनोरा, डुमरपाली,बेलरिया, कुकुर्दा, सकरबोगा, साल्हेओना, बसेनपाली, जामगांव, नवापारा, कोयलंगा, रेंगाली, कुमर, पलसदा, चीखलापाली, कांटापाली, बादीमाल , झारगांव, कोतरलिया, कोतमार, जुरडा लोइंग, महापल्ली , रायगढ़ सहित अन्य गांव के मरीज पहुंचे। पंजीकृत मरीजों का शाम 5 बजे तक इलाज कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। दवा वितरण हेतु दवा प्रतिनिधियों के संघ की टीम मौजूद थी जिन्होंने दवा का निःशुल्क वितरण किया।
कोविड संक्रमण के दो वर्षो को छोड़कर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पिछले दो दशक से अधिक समय से किया जा रहा। विशाल स्वास्थ्य शिविर का 25 आयोजन रहा। इस शिविर में हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश कुमार मिश्रा, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. मनीष बेरीवाल, डॉ. पी के गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी, डॉ. मधु दुबे, डॉ. मालती राजवंशी, डॉ. डी. राय चौधरी, डॉ. मेनका पटेल , डॉ. विभा हरिप्रिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के एन पटेल, डॉ. संजीव गोयल, डॉ. विनोद नायक ,एलर्जी दमा टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके पटेल, डॉ. आर के गुप्ता, डॉ. अहर्निश अग्रवाल ,शिशु रोग सर्जन डॉ. आशुतोष शर्मा , जनरल सर्जन डॉ. आर के अग्रवाल, डॉ. अनिल हरिप्रिया, डॉ. राजू जरनल विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के अग्रवाल, डॉ. कांति डेम्ब्रा, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. जया साहू ,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. प्रतीक आनंद, डॉ. जयश्री पटेल ,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष अग्रवाल, डॉ. राकेश, जनरल फिजिशियन डॉ. एम. राय चौधरी, डॉ. एस के गुप्ता, डॉ. अभिषेक अग्रवाल फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गौतम शर्मा पैथौलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक ने अपनी सेवा दी है। शिविर में आए मरीजों का चिकित्सीय परामर्श के बाद ईसीजी, यूरिक एसीड टेस्ट, स्पायरो मेट्रो अस्थमा टेस्ट से जुड़ी आवश्यक जांच पैथोलेब में की गई। लैब जांच के बाद निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
आश्रम द्वारा किये गये सेवा कार्य
विभिन्न शिविरो के जरिए रायगढ़ में अब तक स्वास्थ्य 31293 मरीजों को लाभ मिला वही डभरा में 48034 मरीजों को लाभ मिला
शिवरीनारायण में 6471 मरीजों को लाभ मिला बनोरा की आदर और कोइलीजोर शाखा में क्रमशः 5438 एवं 7348 मरीजों को लाभ मिला l होम्यो पैथिक चिकित्सा पद्धति से रायगढ़ में 46589 मरीजों डभरा में 154, शिवरीनारायण में 4494 मरीजों सकरभोका में 1166 रेणुकूट में 4342और जिगना में 28298 मरीजों को लाभ मिला l वही नेत्र शिविर के जरिए बनोरा में 6985 डभरा में 3122 शिवरीनारायण में 2326 आदर में 75 लोगो का जीवन रोशन हुआ l बनोरा आश्रम में मौजूद सुसज्जित आपरेशन थियेटर में किए गए हाइड्रोशील आपरेशन के जरिए 777 लोगो को लाभ मिल चुका l
शिवरीनारायण में 109 लोगों को लाभ मिला l कृत्रिम अंगों हेतु प्रारंभ किए गए कैलिपर्स शिविर में 881 लोगों का चयन किया जिन्हे 976 कृत्रिम अंग वितरित किए गए l शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना संस्था की स्थापना के मूलभूत उद्देश्यों में शामिल है l
खर्चीली शादी पर रोक हेतु आश्रम परिसर में अब तक बनोरा में 45 शिवरीनारायण में 5 कोईलीजोर में एक ,जिगना में 6 रेणु कोट में नौ विवाह संपन्न कराए जा चुके हैं l वहीं अवधूत महिला शिल्प कला केंद्र में 180 महिलाओं को लाभ मिल चुका है यह संस्था प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जगह-जगह जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करते आ रही है वर्ष 2020 के दौरान छत्तीसगढ़ में महानदी में बाढ़ प्रभावितों से जुड़े 1212 बाढ़ पीड़ितो को दैनिक जीवन की आवश्यकता से जुड़ी सामग्री वितरित की गई l वैश्विक महामारी कोविड के लिए संस्था ने प्रधानमंत्री आपदा फंड में एक लाख ग्यारह हजार रुपए रायगढ़ कोरोना आपदा फंड में क्रमशः एक लाख इक्कीस हजार एवं दो लाख पांच हजार के सहायता राशि के अलावा कोरोना पीड़ित मरीजों के सुविधा हेतु एक लाख उनतीस हजार आठ सौ की लागत से 20 एयर कूलर प्रदान किया है।