रायगढ़। अघोर गुरू पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में 12 फरवरी को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ही हाइड्रोशील के मरीज भी अपनी जांच करा सकते हैं। बनोरा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार आश्रम परिसर में ही सर्वसुविधायुक्त आपरेशन थियेटर में शहर के सुप्रसिद्ध डा. राजू अग्रवाल द्वारा हाइड्रोसील का आपरेशन किया जाता था।
राज्य सरकार द्वारा नियमों में बदलाव के बाद पिछले 3 जनवरी से आर्थो एंड जर्नल हॉस्पिटल में डाक्टर राजू अग्रवाल द्वारा अघोर गुरू पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में नि:शुल्क हाइड्रो शील का आपरेशन शुरू कर दिया गया है। कोरोना काल में कोविड संक्रमण के मद्देनजर यह कार्य बाधित रहा। पुन: हाइड्रो शील की जांच स्वास्थ्य शिविर के दाैरान की जाएगी।
तत्पश्चात चिन्हित मरीजों का माह में दो बार समय निर्धारित कर रायगढ़ में आर्थो एंड जनरल हास्पिटल में डाक्टर राजू अग्रवाल द्वारा नि:शुल्क आपरेशन किया जायेगा। चिन्हित मरीजों को आपरेशन की सूचना मरीजों द्वारा बताए गए अधिकृत नंबरों पर प्रबंधन की ओर से प्रेषित की जाएगी l