जियो ट्रू 5जी रायगढ़ में लॉन्च..जियो छत्तीसगढ़ के 9 शहरों में ट्रू 5जी सेवा शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर

0
65

जियो ट्रू 5जी रायगढ़ में लॉन्च..जियो छत्तीसगढ़ के 9 शहरों में ट्रू 5जी सेवा शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर

– *रायगढ़ के जियो ग्राहक बिना किसी दाम के 1 Gbps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर सकते हैं*
– *देश के 236 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च, आज एक साथ 10 शहरों में जियो ट्रू 5जी शुरू*











रायगढ़ टॉप न्यूज 9 फरवरी: रिलायंस जियो ने छत्तीसगढ़ के इंडस्ट्रियल क्षेत्र रायगढ़ में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च की। इस लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो छत्तीसगढ़ के 9 प्रमुख शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, धमतरी, अंबिकापुर और रायगढ़ में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है। आज रायगढ़ में अभिनंन्द नायक सर (छत्तीसगढ़ बिजनेज हेड),राजेश्वर सिंह राजपूत सर (रायगढ़ हेड),ओमप्रकाश मोदी,कमलेश रतेरिया,बलविंदर सिंह (डिस्ट्रीब्यूटर), नेटवर्क टीम से राहुल राजोरिया एंड टीम,घनश्याम साहू,मोहमद शफि,संजीव यादव एवं रायगढ़ जियो की पूरी टाइम उपस्थित थी। ढोल नगाड़ों के साथ दीप प्रज्वलित कर केक काट कर किया गया लॉन्च।

आज से रायगढ़ के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ के 9 शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च होने से क्षेत्र के लोगों को इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म, एसएमई, ई गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग और आईटी सेक्टर में अनंत अवसर मिलेंगे।

जियो राज्य में सबसे पसंदीदा ब्रांड हैं और दो तिहाई बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी है।

इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि ” 8 राज्यों के 10 नए शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं। इस लॉन्च के साथ 236 शहरों के जियो ग्राहकों को नए साल 2023 में जियो ट्रू 5जी का विश्वस्तरीय, बेहतरीन टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा। हमे खुशी है कि आज हम रायगढ़ में भी जियो ट्रू 5जी सेवा शुरू कर रहे हैं।”

जियो छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, राज्य सरकार और छत्तीसगढ़ प्रशासनिक टीम को राज्य को डिजिटाइज करने के हमारे मिशन में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता है।

जियो एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने अपना स्टैंडअलोन ट्रू 5G नेटवर्क तैनात किया है जिसकी 4G नेटवर्क पर शून्य निर्भरता है। जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here