CG News: पहाड़ी कोरवा की जान बचाने 4 किलोमीटर पैदल चली 108 की टीम

0
49

कोरबा।  एक पहाड़ी कोरवा की जान बचाने के लिए इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा यानी 108 की टीम करीब 4 किलोमीट पैदल चली है. पूरा मामला कोरबा का है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ग्राम खोरीभाना से ऊपर करीब 4 किलोमीटर पहाड़ में 53 वर्षीय फगनी बाई रहती है. वे पिछले दो तीन दिनों से बीमार थी और उसे सास लेने में तकलीफ हो रही थी. उक्त मरीज के बीमार होने की जानकारी गांव के पंच ने 108 की टीम को दी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. लेकिन खोरीभाना में एंबुलेंस खड़ी करने के बाद पहाड़ में एंबुलेंस का जाना संभव नहीं था. इसलिए 108 की टीम पैदल स्ट्रेचर लेकर ऊपर गई और बीमार महिला को नीचे लाया गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. अब पायलट भानु प्रताप और ईएमटी सुक्रिता को 108 की टीम सम्मान करने की तैयारी कर रही है.

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here