रायगढ़ टॉप न्यूज 4 फरवरी 2023। आज जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती शोभा शर्मा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में आगामी दिनांक 08 फरवरी को रायगढ़ नगर में हिंदू महासभा द्वारा हेमू कालानी चौक में बस्तर में ईसाईयों द्वारा किए जाए रहे धर्मांतरण और पिछले 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हिंदू आदिवासियों पर किए गए धरने का समर्थन करने का निर्णय लिया गया ।
बस्तर क्षेत्र छत्तीसगढ़ के दुर्गम आदिवासी क्षेत्र में जाना जाता रहा है,2018 के बाद कांग्रेस सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में ईसाई मिशनरियों के द्वारा ऐसे पिछड़े और बीहड़ क्षेत्रों में तेजी से अपने धर्म परिवर्तन वाले प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है और छोटे छोटे गांवो में धर्मांतरित आदिवासियों के मकानों पर कब्जाकर चर्च का रूप दिया जा रहा है और उसकी आड़ में चंगाई सभा का आयोजन कर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है,इस कार्यक्रम के तहत पिछले दिनों 1 जनवरी को नारायण पुर जिले के गोर्रा गांव में चंगाई सभा के विरोध के लिए इकठ्ठा हुए ग्रामीणों पर करीब 200 से ज्यादा ईसाई मिशनरी और धर्मांतरित आदिवासियों द्वारा हमला कर दिया गया जिसमे 100 से ज्यादा आदिवासी शामिल हुए ।
छत्तीसगढ़ में बढ़ रही ऐसे घटना और प्रशासन के जंगलराज के विरोध में हिंदू महापंचायत द्वारा जो धरना रायगढ़ के हेमू कालानी चौक में किया जा रहा है इसमें रायगढ़ महिला मोर्चा का पूरा समर्थन रहेगा और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने सभी हिंदू समाज से आग्रह किया है की वो भी उस दिन घर से निकले और धरना स्थल में जाकर इस आंदोलन को अपना समर्थन करे !
आज की इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेत्री शीला तिवारी,नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ,भाजपा महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष मेहरुन्निशा,भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आरती सिंग,बिना चौहान सुशीला चौहान रीता निषाद लक्ष्मी विश्वास मीनाक्षी मैहर नेहा देवांगन पिंकी पंडा सरिता चौहान मौजूद रहे !