रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा–निर्देशन पर #लैलूंगा पुलिस द्वारा ग्राम बनेकेला में युवक की हत्या मामले के फरार मुख्य आरोपी भागीरथी राठिया (उम्र 28 साल) को आज घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम छेड़ोरिया में मुखबीर सूचना पर दबिश देकर हिरासत में लेकर थाना लैलूंगा लाया गया है जिससे पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त टांगी तथा घटना समय पहने कपड़े जप्त कर अभिरक्षा में रखा गया है, कल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।
जानकारी के मुताबिक थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनेकेला में दिनांक 30.01.2023 की रात्रि गांव के चैतन राठिया (33 वर्ष) के साथ उसकी पत्नी श्रीमती समारी धनवार और भागीरथी राठिया हाथ-मुक्का, ठोस वस्तु व हथियार से मारपीट किये थे । आहत को उसके परिजन ईलाज के लिये लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दूसरे दिन सुबह आहत चैतन राठिया की मौत हो गई । घटना के संबंध में थाना लैलूँगा में आरोपी महिला समारी धनवार और भागीरथी राठिया पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना के बाद से दोनों फरार थे । थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक आर.एस. तिवारी द्वारा आरोपियों के सगे संबंधी एवं जान परिचितों से लगातार संपर्क कर लगाये मुखबिर से जानकारी लिया जा रहा था । इसी क्रम में कल आरोपिया समारी धनवार (उम्र 30 साल) निवासी ग्राम बनेकेला थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश करने बाद जेल दाखिल किया गया । आज देर शाम मुख्य आरोपी भागीरथी राठिया के ग्राम छेडोरिया, थाना घरघोड़ा में देखे जाने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा आर.एस. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, आरक्षक हेलारियुस द्वारा दबिश देकर आरोपी भागीरथी राठिया पिता सीताराम राठिया उम्र 28 साल निवासी बनेकेला थाना लैलूंगा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । आरोपी द्वारा मृतक की पत्नी समारी धनवार के साथ मैत्री संबंध होना और घटना दिनांक को चैतन राठिया (मृतक) ने दोनों को साथ देख लेने पर मिलकर चैतन राठिया की हाथ-मुक्का एवं धारदार ठोस वस्तु (टांगी) से मारकर हत्या करना बताया है । आरोपी भागीरथी राठिया के मेमोरंडम पर घटना में प्रयुत् टांगी एवं पहने कपडे जप्त किया गया है । शीघ्र आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जावेगा ।