रायगढ़ टॉप न्यूज 29 जनवरी 2023। हमे अक्सर देखने को मिलता है कि नौका दौड़ प्रतियोगिता प्रायः दक्षिण भारत के राज्यो में होती है।नदीगांव छत्तीसगढ़ में पहला ऐसा ग्राम है जहा प्रतिवर्ष नौका दौड़ का आयोजन किया जाता है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम नदीगांव में सरस्वती पूजन समारोह के अवसर पर मां शारदा युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कि गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में नदी तट क्षेत्र के समस्त ग्राम के नाविक भाई अपनी भागीदारी निभाते है।इस वर्ष भी मां शारदा युवा समिति द्वारा बेहतरीन नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।वही उन्होंने आमजन के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया कि विधायक होने के नाते मेरे लायक जो भी कार्य हो आप निसंकोच मुझसे कह सकते है। मै सदैव आपकी सेवा में तत्पर हु।आप लोगो का प्यार मुझे हमेशा से ही मिलता रहा है।और यही उम्मीद जताता ही कि आगे भी मुझे आपका भरपूर स्नेह मिलता रहेगा।
दर्जन भर प्रतियोगी हुए शामिल,दर्शको ने बढ़ाया उत्साह
गौरतलब हो कि ग्राम नदीगांव में प्रतिवर्ष सरस्वती पूजन समारोह के अवसर पर विगत 3 वर्षो से मां शारदा युवा समिति द्वारा नौका दौड़ का आयोजन कराया जाता है।जिसे देखने जिलेभर के लोग दर्शक दीर्घा में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आते है।इस वर्ष भी आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता मे समूचे रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर प्रतिभागी नाविको ने अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई।जिसमे ग्राम रत्नपाली के सुरेश मांझी ने अपने बीते तीन साल के रिकार्ड को बरकरार रखते हुए प्रतियोगिता में एक बार फिर अपनी धमाकेदार जीत दर्ज की।वही प्रतियोगिता में विजेता,उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।साथ ही आयोजन समिति का भी सफल आयोजन हेतु आभार जताया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से गिरिजा प्रधान,अरुण शर्मा, पदमन प्रधान,नंद किशोर विश्वाल,संकीर्तन बारीक,अजीत पातर,वल्लभ सिदार,अरविंद प्रधान,राजू प्रधान,गौरी शंकर विश्वाल,मोहन यादव,संजय निषाद,चरण निषाद,नारायण यादव,गिरिजेश विश्वाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामिनजनों की उपस्थिति रही।