सारंगढ़। श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ संजय तिवारी के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में दिनांक 20,01,2023 को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही पर अवैध महुआ शराब हाथ भठ्ठी का बिक्री करने हेतु पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 ए वाई 5780 अवैध रूप से परिवहन करते बिशनपुर की ओर आ रहा है की सूचना पर गवाहों एवं स्टाफ के साथ बिशनपुर मोड़ में तस्दीक हेतु घेराबंदी किए पुलिस को देख कर अज्ञात लड़का पल्सर मोटरसाइकिल एवं काले रंग के बैग को तेल टंकी के ऊपर रखा था जो तत्काल छोड़कर खेत के रास्ते भाग गया था तलाशी कार्यवाही में काले रंग के बैग के अंदर पारदर्शी पन्नी में पैक किया 17 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया फरार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2 )आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया था फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जो फरार आरोपी को आज दिनांक 23 /01/23 को पतासाजी कर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया जो अपना अपराध कबूल किया । आरोपी रोहित कुमार उर्फ कट्ठुल पिता शंकरलाल मनहर उम्र 24 साल ग्राम बगलोटा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक चौधरी थाना प्रभारी बिलाईगढ, Asi भार्गव आर, यशवंत बंजारे सतपाल सिंह प्रवेश भारती सुमित देवांगन प्रत्येक बर्मन महिला आर,मोहन सिदार एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा