Jashpur News: नकली सोना को असली सोना बताकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले आरोपी वांरटी संतोष यादव को कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
33

प्रकरण के अन्य 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है,
आरोपियों द्वारा 02 लाख 10 हजार रू. की ठगी किया गया है,

जशपुर। प्रार्थी गणेश राम यादव निवासी ठेठेटांगर थाना कुनकुरी ने दिनांक 09.03.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका परिचय सुशील यादव निवासी जोरंडाझरिया से हुआ था, उसी दौरान आरोपी ने प्रार्थी को पुराना सोना रखा हूं, कम रेट में दे दूंगा कहकर प्रार्थी को नकली सोना को असली बताकर प्रार्थी को दिखाया तथा सुशील यादव अपने अन्य साथीगण संतोष यादव, नरेष प्रजापति एवं अन्य 01 साथी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से सोना देने के नाम पर प्रार्थी से कुल रू. 2,10,000 /- की ठगी कर लिये, उक्त रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में धारा 420, 120(बी), 467, 468, 471 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी सुशील यादव एवं नरेश प्रजापति को पूर्व में दिनांक 19.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार चले थे, जिनकी लगातार पता-तलाश की जा रही थी। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों फरार आरोपियों के विरूद्ध स्थाई वारंट किया गया है।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी संतोष यादव के लैलुंगा क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी के मौजूद स्थल में दबिश दिया गया एवं आरोपी संतोष यादव उम्र 36 साल निवासी सिहारधार थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छ.ग.) को दिनांक 20.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में उ.नि. लोहरा राम चौहान, स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा, प्र.आर. 184 परमजीत सिंह, आर. 180 अमित एक्का, आर. 521 प्रमोद रौतिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here