Raigarh News : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 कार्यक्रम का समापन… जिले में सांस्कृतिक, जागरूकता व विविध कार्यक्रमों के साथ हुआ जागरूकता सप्ताह का समापन

0
48

प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं के साथ अन्य प्रतिभागियों को दिये गये पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र
बाइक रैली के साथ धरमजयगढ़ में यातायात जागरूकता सप्ताह का समापन

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 जनवरी। जिले में 11 जनवरी से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज समापन कार्यक्रम पुलिस सामुदायिक भवन रायगढ़ में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम आयुक्त श्री सुमित मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत राजस्त, उप पुलिस अधीक्षक (आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू.) श्रीमती निकिता तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरूवात लोक कला मंच (नांचा) के कलाकारों के यातायात जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत से प्रारंभ हुआ ।























कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत राजस्व अपने उद्बोधन के जरिए सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम को रायगढ़ पुलिस का सफल आयोजन बताये । वे बताये कि सड़क सुरक्षा सप्ताह दौरान परिवहन विभाग रायगढ़ एवं यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें 386 नए वाहन चालकों को कल लर्निंग लाइसेंस वितरण किया गया था । कल शिविर में कई वाहन चालक लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये थे जिन्हें समय के अभाव से लायसेंस नहीं मिल पाया था ऐसे सैकड़ों नए वाहन चालकों को आज आरटीओ ऑफिस बुलाकर उन्हें लर्निंग लाइसेंस प्रदाय किया गया है । परिवहन अधिकारी/संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत बताए कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू मैडम का निर्देश है कि इस प्रकार आगे भी शिविर लगाए जाएं जिससे अधिक से अधिक नए वाहन चालकों को लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो और वे आगे स्थाई लाइसेंस बनाकर वाहन चलावे । कार्यक्रम के मंच से संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत द्वारा पुनः दुर्घटनाओं का कारण व सावधानी बरतने उपस्थित लोगों का बताए कि दुपहिया में वाहन चलाने वाले एवं पीछे बैठने वाले भी हेलमेट लगाएं तथा चार पहिया में ड्राइवर के साथ यात्रा करने वाले भी सीट बेल्ट अवश्य लगाएं । वे बताएं कि देखा गया है कि रात में लंबे समय तक वाहन चलाने के दौरान झपकी लेने के कारण भी एक्सीडेंट हुए हैं । ऐसे में रात में वाहन चलाने से बचें, अपर/डिपर लाईट का उचित प्रयोग करें और मंच से उन्होंने एक विशेष बात कही की यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है क्योंकि सड़क पर बरती गई लापरवाही से हुई दुर्घटना में आपके परिवार या किसी अन्य के परिवार परिवार को जिंदगी भर का नुकसान झेलना पड़ सकता है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा द्वारा आयोजन के लिए रायगढ़ पुलिस तथा सड़क सुरक्षा सप्ताह में सहभागिता निभाने वाले संस्थानों, एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस के बच्चे, नुक्कड़ नाटक के कलाकार, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, मीडिया के साथियों समेत शहरवासियों को धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसे समझे और इस सप्ताह में बताए गए यातायात नियमों को अपने लाइफ में फॉलो करें । उन्होंने फिर एक बार उपस्थित बच्चों से बोले कि स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा यात्रा करते समय अपने पेरेंट्स अथवा नजदीकी रिश्तेदार को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने बोले क्योंकि करीबियों के कहने पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह दौरान विविध प्रतियोगिताओं के विजयी बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के साथ 8वें स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया । रायगढ़ पुलिस की ओर से उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निकिता तिवारी द्वारा जिला प्रशासन, परिवहन विभाग जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रिानिक मीडिया, दिव्य शक्ति महिला समूह, फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल, जिंदल ट्रामा सेंटर पूंजीपथरा, एनजीओ फास्ट्रेक कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसायटी, श्रीमद दयानंद वैदिक मिशन संस्थान रायगढ़, नाट्य कला मंच (नाँचा) के कलाकारों, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटर्स, मीडिया पार्टनर रेडियो मिर्ची, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस तथा स्कूली बच्चों, शिक्षकगण व तमाम वॉलिंटियर आभार व्यक्त किया गया जिनके सहयोग से सफलतापूर्वक जागरूकता सप्ताह संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल डेनियल सर द्वारा किया गया ।

जागरूकता सप्ताह दौरान रायगढ़ यातायात पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय एवं तहसीलों में विविध जागरूकता प्रोग्राम, रैली, स्वास्थ्य शिविर, नुक्कड़ नाटक, लर्निंग लाइसेंस कैंप, वाहनों पर रेडियम, रिफ्लेक्टर लगाने इत्यादि कार्य किए गए साथ ही थाना प्रभारियों द्वारा भी थाना स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी क्रम में आज धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा नगर में बाइक हेलमेट रैली निकालकर यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया । इस दौरान धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण भी किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा ट्रैफिक प्रभारी डीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर जागरूकता सप्ताह दौरान आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र छात्राओं के नाम क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले –

स्लोगन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग-
अपेक्षा पटेल कक्षा सातवीं ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़, हुमैरा कौसर कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दृष्टि साहू कक्षा छठवीं जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेंडरी स्कूल किरोड़ीमल नगर, अरमान पटेल कक्षा आठवीं ओपी जिंदल स्कूल, जान्हवी पटेल कक्षा सातवीं ओपी जिंदल स्कूल, विशेष चक्रधारी कक्षा सातवीं सेंट माइकल पूर्व माध्यमिक स्कूल, इशिका गिरी कक्षा सातवीं इंडियन स्कूल, लवली अग्रवाल इंडियन स्कूल।

स्लोगन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग –
दीपांजलि साहू कक्षा ग्यारहवीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूटमिल, अनुष्का महतो कक्षा 9वीं शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़, आर्य पाटील कक्षा 9वीं शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़, तनीश त्रिपाठी कक्षा ग्यारहवीं कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायगढ़, टेनिशा सिंह कक्षा ग्यारहवीं कार्मेल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, वर्णिका पटेल कक्षा 9वी ओपी जिंदल स्कूल, नंदनी झा कक्षा 9वीं शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल, इलीशा टोप्पो कक्षा ग्यारहवीं संत माइकल स्कूल।

रंगोली प्रतियोगिता जूनियर वर्ग –
इशिका कक्षा सातवीं जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल, कल्पना सिदार जिंदल आदर्श ग्राम्या भारती स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़, रिया पटेल 7वीं डीएवी स्कूल चांदमारी, दीक्षा पटेल जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल किरोड़ीमलनगर, लिलिमा साहू कक्षा छठवीं जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल किरोड़ीमल नगर, कुमकुम राठौर संत माइकल स्कूल रामभांठा, सिमरन टोप्पो संत माइकल स्कूल रामभांठा

रंगोली प्रतियोगिता सीनियर वर्ग-
निशा श्रीवास कक्षा बारहवीं संस्कार पब्लिक स्कूल, रिमझिम विश्वकर्मा 12वीं कार्मेल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, प्रीति पैकरा कक्षा बारहवीं संस्कार स्कूल रायगढ़, श्रेया दुबे 12वीं कार्मेल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, दीपिका साहू कक्षा ग्यारहवीं जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती किरोड़ीमलनगर, वाणी कक्षा ग्यारहवीं जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल किरोड़ीमलनगर, मुस्कान यादव कक्षा ग्यारहवीं जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल किरोड़ीमलनगर, हिमानी दिवाकर कक्षा 9वी जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल किरोड़ीमलनगर, जानवी पटेल कक्षा 9वी संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़,

चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग-
समीर पटेल कक्षा दसवीं ओ.पी. जिंदल स्कूल रायगढ़, खुशी धैर्य कक्षा ग्यारहवीं केंद्रीय विद्यालय रायगढ़, अर्पिता महतो कक्षा 10वीं कार्मेल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, खुशी पटेल कक्षा बारहवीं संस्कार पब्लिक स्कूल, प्रीति सिंह कक्षा 10वीं कार्मल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दीक्षा चौधरी कक्षा 9वी ओ.पी. जिंदल स्कूल, आरुषि गुप्ता कक्षा 9वीं कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्वेता पटेल कक्षा ग्यारहवीं संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़।

चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग-
अनुश्री गुप्ता कक्षा छठवीं ओ.पी. जिंदल स्कूल, पवनी मिश्रा कक्षा आठवीं ओ.पी. जिंदल स्कूल, पलक धैर्य कक्षा आठवीं सेंट्रल स्कूल रायगढ़, संजीवनी प्रधान कक्षा आठवीं सेंट्रल स्कूल रायगढ़, अमीषा पटेल संस्कार पब्लिक स्कूल, सौम्या चंद्रा कक्षा छठवीं इंडियन स्कूल रायगढ़, अनुष्का सोम कक्षा सातवीं कार्मेल कान्वेंट स्कूल, विभा देवांगन कक्षा आठवीं शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here