बच्चों को भाया गेम व बंजी जंप, आसमान में उड़े रंग बिरंगे पतंग
लजीज व्यंजनों के स्टॉल को खूब पसंद किया गया
रायगढ़ टॉप न्यूज 17 जनवरी। शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई के सदस्यों द्वारा विगत कई वर्षों से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लुप्त हो रही पतंग बाजी की परंपरा को अक्षुण्य रखने के लिए भव्यता के साथ काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार भी शहर के नटवर स्कूल मैदान में आज से दो दिवसीय काइट्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया व अनवरत दो दिनों तक शहर के हर उम्र के लोगों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया। पूरे दो दिन के कार्यकर्म मैं करीब 15000 लोगो ने कार्यकर्म का आनंद उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रकाश नायक द्वारा किया गया और साथ में प्रतिपक्ष नेता श्रीमती पूनम सोलंकी जी की उपस्थिति भी रही।
पारिवारिक माहौल में लोगों ने लिया आनंद
जेसीआई अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई संस्था का यह कार्यक्रम पूरी तरह से पारिवारिक रहा। जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत देश भर के लजीज व्यंजनों का फूड स्टाल, म्यूजिक हौजी, बच्चों के लिए विविध गेम्स, जैसे शानदार कार्यक्रम को नवआयाम दिया गया, जिसका शहरवासियों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
आसमान में उड़े रंग बिरंगे पतंग
काइट्स फेस्टिवल में अनवरत दो दिनों तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बच्चों व बड़ों ने आसमान में रंग बिरंगे पतंग उड़ाकर आनंद लिया। इसी तरह पतंग विशेषज्ञों ने पतंग उड़ाने का तरीका भी बताया। वहीं जब खुले आसमान में रंग बिरंगे पतंग उड़ाने लगे और एक दूसरे को काटने लगे तो मैदान में लोगों की खुशियां देखते ही बनी। वहीं इस खूबसूरत नजारा को देख शहरवासी बेहद हर्षित हो गए।
बच्चों को भाया गेम व बंजी जंप
यादगार काइट्स फेस्टिवल में बच्चों के लिए विविध गेम, बंजी जंप, वाटर झूले, की व्यवस्था की गई जहाँ बच्चे ग्रुप में शामिल होकर इन सभी मनोरंजन के साधनों का मजा लिए। वहीं गेम के इन स्टालों में सुबह से रात तक बच्चों की भीड़ उमड़ी।
म्यूजिकल हाउसी जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था उसमे सभी ने आगे बढ़कर भाग लिया अतः इसमें फर्स्ट प्राइज अरनव अग्रवाल द्वितिव युगांश गर्ग तृतीय आनवी केडिया रहे जिसमें उन्हें 50000 तक की राशि संस्था द्वारा गिफ्ट के रूप मे प्राप्त हुई !!
संस्था द्वारा लकी ड्रा कंपटीशन भी रखा गया था जिसमे 14 विजेता घोषित किए गए जिनके नाम निम्नलिखित है रजत अग्रवाल, रितु दिनेश अग्रवाल, आद्या ठाकुर, शिल्पा अग्रवाल, अजय कुमार केडिया, कुनाल शर्मा, किंजल पांडे, आंसू अग्रवाल, सौर्य अग्रवाल, कविता बंसल, पार्थ अग्रवाल, ट्विंकल अग्रवाल, देवेन्द्र कोटरा रोड, रिया महामिया !!
लजीज पकवानों का भव्य स्टाल
फेस्टिवल में इस बार के लजीज व्यंजनों के स्टॉल को खूब पसंद किया। स्टॉल में पूरे देश के लजीज व्यंजनों को नामचीन कुक विशेषज्ञों ने स्थान दिया जिसकी खूशबू से मैदान सुवासित हुआ साथ ही इसका लोगों ने आनंद लिया। आज कोलकाता नाइट का सूफियाना गीत – वहीं आज रात में संगीत का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार है। सूफीयाना ब्रदर्स ने इश्क सुफियाना, आफ़री आफ़री, देवा श्री गणेशा, तेरे मस्त – मस्त दो नैन, दमादम मस्त कलंदर, दुल्हे का सेहरा सहित अनेक गीत गुनगुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया।
इसी तरह दो दिवसीय काइट्स फेस्टिवल के आयोजन को भव्यता देने जेसीआई के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल सीए , सेक्रेटरी मुकेश केडिया, जेसीआई रेट चेयरपर्सन दीपा अग्रवाल, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मानव अग्रवाल, विकास सिंघल, विकास अग्रवाल, एंकर तनय जैन, मुकेश प्रूणिमा, विक्रम अग्रवाल, आयुष मोदी, आकाश अग्रवाल, आनंद मोदी, अमर जिंदल, सीए अमन हर्ष सोनी, मुकुंद जैन, नवीन अग्रवाल, सुमन दत्ता, निमेष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,दिनेश गोयल, आशीष गोयल, मयंक मोदी, आदित्य अग्रवाल, कविता बंसल, मंजू गर्ग, भारती मोदी, सोनल अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, पूजा सिंघल, रिमझिम अग्रवाल, जिया अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, रेणु गोयल, चंचल अग्रवाल, शालिनी मोदी, सोनल अग्रवाल, रितु अग्रवाल,दीपक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुमित गोयल बटिमार , रजत अग्रवाल बटिमार सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं। यह जानकारी हमें जेसीआई संस्था के पीआरओ रजत अग्रवाल द्वारा प्राप्त हुई है !!