रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जनवरी। डॉ भरत सुंभ रायगढ़ के वरिष्ठ विशेषज्ञ मुख सर्जन(Oral and Maxillofacial Surgery consultant) अब अपेक्स हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। उनके द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अन्य शुल्क लिए बिना इलाज किया जाता है ।
डॉ भरत सुंभ द्वारा वर्ष 2022 में अकेले रायगढ़ में 26 मुख कैंसर के मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया, जिसमें कैंसर ग्रस्त नीचे/ऊपर के जबड़े का हिस्सा, जीभ/ गाल का छाला और गले में बने गांठों को निकाला गया । रायपुर जैसे बड़े शहरों में इस प्रकार के ऑपरेशन का खर्च लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए तक पहुंच जाता है। रायगढ़ में अब नियमित स्तर पर यह ऑपरेशन किए जा रहे हैं ।
डॉ भरत सुंभ द्वारा मुख कैंसर(ओरल कैंसर) सर्जरी, जबड़ा फैक्चर(ट्रामा) सर्जरी, मुंह ना खुलना(ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस), चेहरे की नसों का दर्द(ट्राईजेमिनल न्यूरालजिए), जबड़े के जॉइंट एवं साइनस का दर्द, जन्म से कटे फटे होंठ एवं तालु(क्लेफ्ट लिप एंड पैलेट), गर्दन की गांठे, (सिस्ट & ट्यूमर ऑफ जॉ एंड सलाइवेरी गलैंड्स), जीभ/गाल या जबड़े का छाला एवं सूजन, मवाद निकलना(इंफेक्शन, पस), र्टेढ़ी नाक(राइनोप्लास्टी) जैसे कई सारी बीमारियों का इलाज पिछले 7 वर्षों से रायगढ़ में किया जा रहा है l सर्जन डॉ भरत इस क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से नागपुर, भोपाल और रायगढ़ जैसे शहरों में कार्यरत है। अतः इस प्रकार से ग्रसित मरीज जांच एवं इलाज हेतु संपर्क कर सकते हैं – अपेक्स हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर, छातामुड़ा बाईपास रोड, अटल चौक, रायगढ़