Raigarh News : शहर में निकली भव्य साई पालकी यात्रा, भारी संख्या में रहे साई भक्त मौजूद

0
51

12 जनवरी शहर के सुख समृद्धि के लिए निकली साई पालकी यात्रा उमड़ा भक्तो का जनसमूह बच्चे महिला युवा बुजुर्ग साई के भक्ति में हुए लीन
शहर के अनेक चौक चौराहों में पालकी यात्रा का किया गया स्वागत… भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर मांगा शहर की सुख शांति
साई मंदिर उर्दना पहुचने पर हुई साई बाबा की महाआरती साथ ही भक्तो ने भव्य भंडारे पर साई बाबा की प्रशाद
भजन संध्या पर छत्तीसगढ़ सुपरहिट सिंगर नितिन दुबे ने अपने भजनों ने भक्तो को रिझाया भक्तिमय हुआ साई मंदिर उर्दना

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 जनवरी। । विगत 1 महीनों से चल रही साई पालकी यात्रा अंततः ऐतिहासिक रूप से सफल हुई , विगत 3 वर्षों से शहर के सुखसमृद्धि के लिए नव वर्ष के प्रथम गुरुवार को भव्य साई पालकी यात्रा किया जाता है इस वर्ष भी साल के प्रथम गुरुवार को भव्य साई पालकी यात्रा शहर के मुख्य भुजी भवन साई मंदिर से निकल कर शहर भ्रमण किया गया । इस यात्रा में भक्तो का एक विशाल हुजूम देखने को मिला , भारी संख्या में शहर के साई भक्त उपस्थित रहे एवं गगन्तल साई बाबा के जयकारे लगाते हुए यात्रा को पूरा किया गया । यात्रा के दौरान शहर के चौक में पालकी यात्रा की स्वागत की गई एवं पूजा अर्चना कर शहर की सुख समृद्धि की भी कामना किया गया । यात्रा में साई बाबा की आकर्षक झांकी बना कर भक्तो को आशीर्वाद दिया गया । यात्रा शहर भ्रमण करते हुए साई मंदिर उर्दना में समाप्त किया समापन के पश्चात साई मंदिर के दरबार मे बाबा की महाआरती की गई तत्पश्चात भव्य भंडारा में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया ।























साई पालकी यात्रा में मुख्य रूप से साई संध्या का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार सिंगर नितिन दुबे ने अपने मधुर भजनों से भक्तो को रिझाया एवं भक्त झूम पड़े जब नितिन दुबे ने गाया ( तुझमे साई मुझमे साई सबमे साई है ) भक्तो का मन आनंद एवं उत्साह से भर गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय सागर ने समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया
साई दीवाने अध्यक्ष अजय सागर ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने हेतु पुलिसकर्मी , पत्रकार साथीगण , यातायात पुलिस , सर्व हिन्दू समाज , जनप्रतिनिधि गण एवं साई भक्तो का तहे दिल से आभार की आपलोगों ने सहयोग कर यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाया आगामी वर्षो यह यात्रा और ज्यादा भव्यता से किया जाएगा आप सभी का सहयोग बना रहे

इन लोगो की रही कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका – अजय सागर ( शिकारी भईया ) , रवि शंकर श्रीवास , राम गुप्ता , नयन देवांगन , सुदीप मिश्रा , बबलू महंत , मुन्ना साहू , धरमवीर साहू , काशी , सुमित अग्रवाल , अभिषेक बोहिदार , आशीष श्रीवास , केदार गोंद , अमीत शर्मा , सोनू ठाकुर , अजय बरेठ , संदीप यादव , रवि गुप्ता , मिलन गुप्ता , तरुण बनर्जी , संदीप अग्रवाल ,अभय सारथी , सतीश बेहरा , अविनाश चौहान समीर , काशी सांडे



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here