सुरक्षा के साथ उत्पादन हमारा लक्ष्य :- सुनील लेंध्रा.. एस ई सी एल के अधिकारियों ने की ग्रुप के कार्य प्रणाली की सराहना.. एस के ए ग्रुप ने माइनिंग क्षेत्र में किए पूरे तीन साल

0
56

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 जनवरी। सुरक्षा के साथ उत्पादन करना हमारा लक्ष्य है उक्त बाते एस के ए ग्रुप के चेयरमेंन सुनील लेंध्रा ने आज एस के ए ग्रुप के माइनिंग के क्षेत्र में तीन बरस पूरे होने पर आयोजित गरिमामय आयोजन के दौरान बरौद ओपन कास्ट माइंस परिसर कें दौरान कही l इस दौरान एस ई सी एल के सब एरिया मैनेजर भवर सिंह कॉलरी मैनेजर बी सिंग एवम सुरक्षा खान प्रबधंक मंडल मौजूद थे l ग्रुप ने तीन साल पहले माइनिंग के क्षेत्र में कदम रखा l आज तीन बरस पूरे होने पर ग्रुप के समर्पित कर्मठ सहयोगियों को मैडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l सब एरिया मैनेजर भवर सिंह ने इस दौरान ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यदि माइनिंग क्षेत्र में बेहतर कार्य हो तो उत्पादन लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जा सकता है l बरौद कॉलरी इस बार समय से पूर्व ही पहले अपना लक्ष्य पूरा करेगी l कॉलरी मैनेजर बी सिंग ने भी तीन वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए एस के ए ग्रुप के कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने हेतु यह आवश्यक है कि ओवर बर्डन हटाने का काम समय से पूरा हो पाए कंपनी की वजह से इस बार लक्ष्य पाने की राह आसान हुई l खान सुरक्षा प्रबंधक मंडल ने कहा उत्पादन के साथ साथ सुरक्षा के मापदंडों का पालन आवश्यक है l ग्रुप से जुड़े सहयोगियों को सुरक्षा के आवश्यक टिप्स भी दिए l


चेयरमैन सुनील लेंध्रा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी कार्य को पूरा करने के लिए विभाग का सहयोगात्मक रवैया अति आवश्यक है l एस ई सी एल के अधिकारियों सहित समस्त कर्मचारियों से मिले सहयोग का भीं जिक्र किया l ग्रुप की सफलता का रहस्य भी साझा करते हुए उन्होंने कहा ग्रुप में कार्य करने वालो की लगन समर्पण निष्ठा की वजह से समय से कार्य पूरा किया जा सकता है l ग्रुप से जुड़े सहयोगियों के समर्पण लगन की उन्होंने जमकर सराहना भी की l आयोजन के दौरान सरस गोयल ने कहा सफलता सामूहिक प्रयासों से मिलती है l संबोधन के पूर्व चेयरमेन सुनील लेंध्रा सब एरिया मैनेजर कॉलरी मैनेजर का गुलदस्ते से सम्मान किया गया l इसके बाद ग्रुप में कार्यरत सहयोगियों को मैडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l आयोजन की शुरुआत के दौरान पी के ठाकुर ने कंपनी के तीन वर्षीय सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कंपनी पिछले दो दशक से अधिक समय तक सिविल से जुड़े कार्य करती रही है l तीन साल पूर्व पहली बार इस कंपनी ने माइनिंग के क्षेत्र में कदम रखा और तीन सालो में ही यह ग्रुप बरौद में दोबारा माइनिंग का कार्य कर रहा है l पी के ठाकुर ने बताया ग्रुप चेयरमैन सुनील अग्रवाल विशेष मार्ग दर्शन सभी को मिलता रहा है l चेयरमेन सुनील अग्रवाल कंपनी की मंशा नुरूप ग्रुप में कार्यरत मेहनत ईमानदार कर्मठ सहयोगियों को को सम्मानित किया जा रहा l ऐसे लोगो को आज तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सम्मानित करने जा रहे है l इस दौरान छोटू स्वदेश चटर्जी धर्मवीर मनोज की मौजूदगी भीं रही l कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आशुतोष ने किया l

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here