Raigarh News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरकेला के 15 खिलाड़ियों ने किया पदक प्राप्त…

0
58
रायगढ़ टॉप न्यूज 9 जनवरी। व्यायाम शिक्षक  मोहम्मद आबिद साबरी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरकेला से 15 खिलाड़ियों ने सत्र 2022 में रग्बी फुटबॉल,  टारगेट बॉल एवं फ्लोरबॉल खेल विधा में 15 पदक प्राप्त किए। साबरी ने बताया कि सर्वप्रथम महासमुंद में आयोजित 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जो विगत 20 से 23 सितंबर तक आयोजित थी। उसमें शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय तरकेला से समीर तिवारी दसवीं (प्रथम) राजेंद्र पाव 12वीं, (तृतीय) राकेश प्रजापति 12वीं (तृतीय) खिलाड़ियों ने शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय तरकेला का प्रतिनिधित्व किया था।
इन तीनों खिलाड़ियों ने  राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 03 पदक प्राप्त किए हैं। टारगेट बॉल खेल विधा में 22 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता जो राजनांदगांव में विगत 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजित थी उसमें धनराज जाटवर 12वीं निखिल सिदार 12वीं, प्रदीप कुमार जाटवर 12वीं तीनों ही खिलाड़ियों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरकेला से तृतीय स्थान में 3 पदक प्राप्त किए। वहीं 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता फ्लोरबॉल विधा में जो बिलासपुर में आयोजित की गई थी 27 से 30 अक्टूबर तक उसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरकेला से 9 खिलाड़ियों ने 9 पदक प्राप्त किए इसमें लोकेश खड़िया 12वीं (प्रथम) ,युवराज सिदार 11वीं (प्रथम),अमन सारथी 12वीं (प्रथम),मोहसिन खान 12वीं  (प्रथम) विशाल बरेट 12वीं (प्रथम),दीपक सिदार दसवीं (प्रथम) हेमंत सिदार दसवीं  प्रथम), रितेश सिदार 11वीं (प्रथम), यशवंत 9वी,(प्रथम)इस प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरकेला के 15 विद्यार्थी खिलाड़ी ने सत्र 2022 में 15 पदक प्राप्त किए, कुल 15 विद्यार्थी खिलाड़ी की सहभागिता थी और 15 मेडल प्राप्त हुए यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है।
सभी खिलाड़ी बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए यह मैडल रायगढ़ जिले के लिए प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि पर शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय तरकेला के प्राचार्य श्री पी.पी. खलखो ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है साथ ही साथ पदक प्राप्त खिलाड़ियों को जो 10वीं, और12वीं क्लास में अध्ययनरत हैं उनको बोनस अंक लिए शुभकामनाएं दी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 10वीं,12वीं में अध्ययनरत ऐसे खिलाड़ी जो प्रथम,द्वितीय, तृतीय, स्थान राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मैडल लाते हैं, उनको 10 अंक प्राप्त होते हैं।पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है।


































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here