Home Blog

Raigarh News: मां मनी प्लांट में दर्दनाक हादसा, फर्नेंश में जोरदार ब्लास्ट, 4 मजदूर घायल

0

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजी पथरा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित मां मनी आयरन एंड इस्पात में फर्नेंश ब्लास्ट होने से चार मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। घायल मजदूरों को फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दो मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। घायल मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं।

चार मजदूरों पर गर्म लावा छिटका

बताया जा रहा है कि प्लांट में रोज की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक फर्नेंश अधिक गर्म होकर ब्लास्ट हो गया। इस दौरान पास में ट्राली में बैठे चार मजदूरों पर गर्म लावा जा छिटका, जिससे चारों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

मजदूरों को आनन फानन में जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां दो मजदूरों को भर्ती कराया गया है, जबकि दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। पटना की सूचना मिलने के बाद पूंजी पथरा पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच की जा रही है।













 Raigarh News: फंदे पर लटका मिला युवती की लाश, तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा शव, मामले की जांट में जुटी पुलिस

0

रायगढ़। रायगढ़ जिले में जंगल में एक अज्ञात युवती का फांसी के फंदे पर युवती का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंगतर्गत जंगल में एक युवती की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली। अज्ञात युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की जानकरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलपाली के जंगल में गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के अनुसार, शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना के बाद घरघोड़ा पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवाकर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही साथ मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।













Jashpur News: कुख्यात ठग ,420 का 14 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार कर, भेजा जेल, नौकरी लगाने के नाम से देता था झांसा, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करता था ठगी

0

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत जशपुर पुलिस की टीम प्रदेश व प्रदेश के बाहर जाकर भी फरार आरोपियों के पतासाजी कर रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है, विगत दिनों जशपुर पुलिस को ऑपरेशन अंकुश के तहत 22 वर्ष व पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत थाना पत्थलगांव में दर्ज, ठगी के मामले में 14 वर्षों से फरार आरोपी अनिल कुमार मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है।

जिसके मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है – वर्ष 2011 में दो अलग – अलग मामलों में प्रार्थी क्रमशः कबीर प्रताप साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी कसडेगा, जिला सिमडेगा (झारखंड) व खीरो सिंह , निवासी पतरापाली, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वर्ष 2009 में विष्णु गुप्ता के द्वारा जनपद पंचायत पत्थलगांव में, छात्रावास सहायक का पद खाली है, अगर कुछ पैसा खर्च करोगे तो , तुम्हारा नौकरी लगवा सकता हूं कहकर, प्रार्थियों को झांसे में लेते हुए, उनसे अलग अलग कुल दो लाख 90 हजार रु ले लिए थे, तथा प्रार्थियों के द्वारा नौकरी के के लिए दबाव बनाने पर, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पत्थलगांव का, शिक्षा कर्मी वर्ग 03 का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया गया, जब प्रार्थी नौकरी ज्वाइन करने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बागबहार पहुंच, तो वहां नौकरी ज्वाइनिंग से संबंधित कोई आदेश पत्र नहीं दिया गया है, उक्त आदेश पत्र फर्जी है। तब प्रार्थियों को पता चला कि विष्णु गुप्ता, अपने साथियों अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा,धरनीधर ,रामसिंह, महेश टोप्पो, देवसाय व चंदा गुप्ता के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर, रुपए लेकर, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी किए हैं।

रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध ठगी व धोखाधड़ी के लिए भा .द .वि. की धारा 420,467,468,471 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। व कार्यवाही करते हुए आरोपी विष्णु गुप्ता,धरनीधर ,रामसिंह, महेश टोप्पो, देवसाय व चंदा गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था। मामले का आरोपी अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा घटना दिनांक से फरार था।

ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस के द्वारा जब थाना पत्थलगांव में दर्ज पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों को चिन्हित कर पता साजी की जा रही थी, इसी दौरार मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि थाना में वर्ष 2011 में दर्ज 420 के दो प्रकरणों में फरार आरोपी अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा, चांपा, जिला जांजगीर चांपा में है, आरोपी कुख्यात ठग अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा इतना शातिर था कि वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था, कभी वह कोरबा में रहता था, कभी उरला, में तो कभी जांजगीर चांपा में रहता था, जशपुर पुलिस आरोपी को लगातार ट्रेस कर रही थी, फरार आरोपी के जांजगीर चांपा में होना पता चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वार तत्काल फोन के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला से संपर्क करते हुए,फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम जांजगीर चांपा रवाना की गई, जहां एस एस पी जांजगीर- चांपा विवेक शुक्ला के सहयोग से जांजगीर चांपा पुलिस की सहायता लेकर,मारुति बिहार, चांपा से आरोपी को हिरासत में लेकर वापस लाया गया है।

पुलिस के पूछताछ में आरोपी अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक पदुम वर्मा व आशीषन प्रभात टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस लंबे समय से फरार आरोपियों के खिलाफ ऑपरेशन अंकुश चला रही है, एक कुख्यात ठग, बहुत दिनों से अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था, अंततः जांजगीर चांपा पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा गया।













CG News: स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, रिटायर्ड प्राचार्य की मौत, ड्राइवर की हालत नाजुक

0

धमतरी. जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक घायल हुआ है. यह हादसा ग्राम डांडेसरा के पास हुआ.

टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला टायर और अन्य हिस्से करीब 10 से 15 फीट दूर जा गिरे. हादसे में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहनलाल रात्रे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गया, जो स्कॉर्पियो में घंटों तक फंसा रहा. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

घायल को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया और तत्काल बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.













राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हम सब एकजुट- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

0

तिरंगा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, नागरिकों ने दिया एकजुटता और देशभक्ति का संदेश

रायपुर14 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा की जब भी बात आएगी हम सभी एक हैं। देश के, अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी सेना के साथ हैं। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में सभी वर्गों के लोग, सेवानिवृत्त सैनिक, समाज सेवी संगठन, आम नागरिक, महिला एवं पुरुष, बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर एकजुटता, देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज का भारत नया भारत है, जो किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। हमें सर झुकाने की जरूरत नहीं होगी, हमारा डंका पूरी दुनिया में बजेगा। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की कुशल कूटनीति के कारण पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है और पाकिस्तान का आतंकवाद को शह देने का चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है बंद नहीं हुआ है। उन्होंने कह की आज के इस दौर में हमें अफवाहों से सचेत रहने की जरूरत है। हमें हमारी सेना एवं नेतृत्व में पूर्ण विश्वास है उनके हाथों में देश सुरक्षित है।

लोकसभा सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से आज हम एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस अवसर पर जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत का नया पैमाना तय किया जा रहा है जिसमें देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। हमारे सैनिकाें पर हमें पूरा विश्वास है उनके शौर्य और पराक्रम से हमारा देश सुरक्षित है। पहलगाम आतंकवादी हमला का जवाब ऑपरेशन सिंदूर हमारे अभिमान का प्रतीक है एवं माता बहनों की उजड़ी मांग के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए देश के 140 करोड़ नागरिक एकजुट हैं, हम सभी सेना के जवानों के साथ खड़े हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की आन, बान और शान, भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए आज निकली गई तिरंगा यात्रा में लगभग 10 हजार लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा मरीन ड्राइव से नगर घड़ी चौक तक निकाली गई। जिसमें सभी धर्म, जाति, संप्रदाय और सभी वर्गों के लोग भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ हाथ में तिरंगा थामे शामिल हुए।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री  लखन लाल देवांगन, स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा सहित विधायकगण, महापौर मीनल चौबे उपस्थित थीं।













Raigarh News: रायगढ़ में हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में दहशत

0
filephoto

 

रायगढ़। रायगढ़ जिले में हाथी का कहर देखने को मिला है। हाथी ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पानीखेत निवासी महेत्तर पिता डोकरी उम्र 40 वर्ष कल शाम 6 बजे खाजाखार में अपनी बाड़ी को देखने गया था, इसी बीच एक जगली हाथी से अचानक उसका सामना हो गया। जिसके बाद हाथी ने उस पर हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

हाथी के हमले से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को गांव के ग्रामीण घरघोड़ा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बुजुर्ग के पैर और जाँघ टूटने के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने की वजह से अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिलकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के आसपास कुछ दिनों से 43 हाथियों का दल विचरण कर रहा था। जिससे गांव में दहशत का माहौल है।













छत्तीसगढ़ के दक्षिण भागों में अगले तीन दिन आंधी-बारिश के आसार

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण भागों में तीन दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दोपहर के बाद मौसम बदलने से कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर में भी शाम के समय बौछारें पड़ सकती है। प्रदेश कई जगहों पर मेघ गर्जन और आंधी चलने की संभावना है। साथ ही कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। आज गुरुवार को प्रदेश कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं। प्रदेश में सबसे गर्म बिलासपुर रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। वहीं अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेश में 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। वहीं राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। साथ ही बौछारें पड़ सकती है। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए भी स्थितियां अनुकूल हो रही हैं। अगले चार-पांच दिन के दौरान दक्षिण अरब सागर मालदीप, कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी की कुछ हिस्सों में आगे बढ़ेगा।

आज गुरुवार को प्रदेश के एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कई जगह पर मेघ गर्जन के साथ 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना। बीते दिनों प्रदेश में सबसे गर्म बिलासपुर रहा है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश की एक दो जगह पर अति हल्की से हल्की बारिश दर्ज की गई है।













CG News: देह व्यापार का भंडाफोड़; रैकेट में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार, मकान में चल रहा था गंदा खेल

0

 

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में नंदिनी थाना क्षेत्र के अहेरी गांव के एक मकान में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। देह-व्यापार के रैकेट के बारे में जब वहां को लोगों को जानकारी हुई तो हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और मकान पर दबिश देकर देह-व्यापार के रैकेट में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिला प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया, ग्रामीणों को सूचना मिली कि अहेरी के कल्याण कॉलेज के पास एक मकान में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने पहले हंगामा किया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया गया।

इसके बाद मकान में दबिश दिया गया जहां से दो पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। उन्हें पकड़कर थाना ले जाकर पूछताछ की गई। उन्होंने देह-व्यापार की अवैध गतिविधियों का संचालन करना स्वीकार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।













RCB के लिए आई अच्छी खबर, ये 2 धाकड़ विदेशी खिलाड़ी सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम से जुड़े

0

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बाकी बचे लीग स्टेज के 13 मुकाबले और प्लेऑफ मैचों की शुरुआत 17 मई से होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए 9 मई को आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद गवर्निंग काउंसिल ने हालात सामान्य होने के बाद नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। वहीं आईपीएल सस्पेंड होने के बाद अधिकतर विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे, जिसमें से कुछ जहां अब नहीं आ रहे हैं, तो वहीं कई का लौटना शुरू हो गया है, जिसमें आरसीबी की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

शेफर्ड और लिविंगस्टन आरसीबी की टीम से जुड़े
आईपीएल 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है तो वहीं सिर्फ तीन मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए बाकी बचे तीन मुकाबलों में सिर्फ एक मैच और जीतना होगा। वहीं इसी आरसीबी के लिए एक जो अच्छी खबर सामने आई है वह उनके 2 धाकड़ खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड और लियम लिविंग्सटन वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं। रोमारियो शेफर्ड के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ी सुनील नारायण और उनके मेंटर ड्वेन ब्रावो भी वापस लौट आए हैं। रोमारियो शेफर्ड को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाली 29 मई से वनडे सीरीज के लिए विंडीज टीम में जगह मिली है, जिस दिन से आईपीएल के प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होगी, जिसमें अभी तक क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बात को लेकर जानकारी नहीं दी है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस लौटेंगे या नहीं।

आरसीबी को आखिरी तीन लीग स्टेज मुकाबलों में इन टीमों का करना है सामना
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आईपीएल 2025 के सामने आए नए शेड्यूल के अनुसार आखिरी तीन लीग स्टेज के मैचों में केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम का सामना करना है। इसमें उन्हें 17 मई को जहां केकेआर के खिलाफ मैच खेलना है तो वहीं 23 मई को उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा जबकि 27 मई को आरसीबी की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी लीग स्टेज मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।













भारत से चीता प्रबंधन सीखना चाहता है ईरान, तेजी से घट रही आबादी, RTI में हुआ खुलासा

0

 

नई दिल्ली। ईरान में चीता की आबादी तेजी से घट रही है। चीता की आबादी को बचाने के लिए इईरान लगातार काम कर रहा है। आरटीआई से मिली जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ कि ईरान से भारत से चीता प्रबंधन सीखने में दिलचस्पी दिखाई है। सरकार की चीता परियोजना संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश गोपाल ने फरवरी में पैनल की एक बैठक के दौरान यह जानकारी साझा की थी। बैठक के विवरण में राजेश गोपाल के हवाले से कहा गया, “हाल ही में हुई एक बैठक में, ईरानी अधिकारियों ने भारत में चीता प्रबंधन सीखने में अपनी रुचि व्यक्त की है।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भारत के नेतृत्व वाली पहल, इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस, चीता संरक्षण और प्रबंधन के बारे में सीखने में रुचि रखने वाले अन्य चीता रेंज देशों तक पहुंच सकती है।

ईरान भारत से सीखना चाहता है चीता प्रबंधन
हालांकि, जब पूछा गया कि क्या ईरान ने इस संबंध में भारत से औपचारिक रूप से संपर्क किया है, तो राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस समय ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।” सरकार की “भारत में चीतों को लाने की कार्य योजना” में यह भी उल्लेख किया गया है कि भारत गंभीर रूप से लुप्तप्राय ईरानी चीते की रक्षा के प्रयासों में ईरान और वैश्विक संरक्षण समुदाय की सहायता करने के लिए तैयार होगा। चीता एकमात्र बड़ा मांसाहारी जानवर है जो भारत में विलुप्त हो गया, मुख्य रूप से अत्यधिक शिकार और आवास के नुकसान के कारण। देश में अंतिम ज्ञात चीता 1948 में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के साल के जंगलों में मर गया था।

भारत लाए गए थे 12 चीते
बता दें कि भारत ने 1970 के दशक में ईरान के शाह के साथ एशियाई शेरों के बदले एशियाई चीता को भारत लाने के लिए चर्चा शुरू की थी। हालांकि, ईरान में एशियाई चीतों की छोटी आबादी और ईरानी और अफ्रीकी चीतों के बीच आनुवंशिक समानता को देखते हुए, बाद में अफ्रीकी प्रजातियों को फिर से लाने का फैसला किया गया। सितंबर 2022 से, भारत ने अपने विश्व स्तर पर देखे जाने वाले रीइंट्रोडक्शन प्रोग्राम के हिस्से के रूप में 20 अफ्रीकी चीतों को स्थानांतरित किया है। इसमें नामीबिया से आठ और दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते भारत लाए गए थे। अब यह दो चरणों में बोत्सवाना से आठ और चीते प्राप्त करने के लिए तैयार है, जिनमें से पहले चार इस साल मई तक आने की उम्मीद है।

ईरान में खत्म हो रही चीता की आबादी
जनवरी 2022 में एक ईरानी मंत्री ने राज्य मीडिया को बताया कि 2010 में चीतों की संख्या लगभग 100 से घटकर सिर्फ 12 रह गई है। तेहरान स्थित संरक्षण एनजीओ ईरानी चीता सोसाइटी (ICS) के शोधकर्ताओं के अनुसार, 1970 के दशक के मध्य में 400 से ज्यादा एशियाई चीते पूर्वी और मध्य ईरान के एक बड़े क्षेत्र में घूमते थे। 1960 के दशक में कानूनी संरक्षण प्राप्त करने के बावजूद, ईरान में चीतों को अपने प्राथमिक शिकार प्रजातियों में कमी, आवास की हानि और विखंडन, मानव-वन्यजीव संघर्ष, विशेष रूप से 1979 की ईरानी क्रांति और ईरान-इराक युद्ध के बाद से खतरों का सामना करना पड़ रहा है। शोधकर्ताओं का कहना है कि ईरान में चीतों के बचे हुए ज्यादातर आवास खनिज संसाधनों से भी समृद्ध हैं, जबकि ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों ने आर्थिक कठिनाइयों का कारण बना है, जिससे कुछ लोग शिकार जानवरों के अवैध और अनियमित शिकार की ओर बढ़ रहे हैं।