CG News: नौकरी और एडमिशन दिलाने के नाम पर 70 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने लोगों को नौकरी और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर ₹70 लाख की ठगी की थी। आरोपी की पहचान सिंधी कॉलोनी, राजनांदगांव निवासी उत्तम गौतम टंडन (45) के रूप में हुई है।
मामले का विवरण:
पीड़ितों में से एक ने 28.07.2025 को बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उत्तम गौतम टंडन ने उनके बेटे को डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार की नौकरी दिलाने के नाम पर ₹35 लाख लिए थे। इसी तरह, एक अन्य पीड़ित से उनके एक बच्चे को कृषि विस्तार अधिकारी और दूसरे को रायपुर के एम्स अस्पताल में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के बहाने ₹35 लाख ठगे। इस तरह आरोपी ने कुल ₹70 लाख की धोखाधड़ी की।
पुलिस की कार्यवाही:
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस को पीड़ितों द्वारा दिए गए फर्जी नियुक्ति पत्रों की प्रतियां मिलीं, जिन्हें आरोपी ने व्हाट्सएप पर भेजा था। इसके बाद मामले में धारा 467, 468, और 471 (जाली दस्तावेज़ बनाना और उनका उपयोग करना) भी जोड़ी गईं।
राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी को उसके पैतृक गांव सांगिनकछार से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि इस धोखाधड़ी में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच कर रही है।








आरोपी उत्तम गौतम टंडन को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक देवादास भारती और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।