Raigarh News: सूखे कुएं में गिरा 6 फीट का अजगर, हाथी मित्र दल ने सुरक्षित निकाला बाहर

रायगढ़। रायगढ़ जिले में हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखने वाली और ग्रामीणों को सचेत करने वाली हाथी मित्र दल छाल की टीम ने एक बार फिर सराहनीय कार्य किया है। गुरुवार शाम को टीम ने एक सूखे कुएं में गिरे 6 फीट के अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे जंगल में छोड़ दिया।
कटाईपाली गांव में हुआ रेस्क्यू
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 4 बजे रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र के ग्राम कटाईपाली निवासी सावन राठिया के सूखे कुएं में एक 6 फीट का अजगर गिर गया था। सूचना मिलते ही छाल क्षेत्र के हाथी मित्र दल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, टीम ने कुएं में गिरे अजगर का सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू किया। उसे कुएं से बाहर निकालकर पास के जंगल में छोड़ दिया गया, जिससे अजगर को नया जीवन मिला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हाथी मित्र दल के सदस्य प्रकाश भगत, जयलाल राठिया, दिवाकर राठिया, दिलीप भगत के साथ-साथ गांव के अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
हाथी मित्र दल का सराहनीय कार्य
यह बताना ज़रूरी है कि छाल रेंज में हाथी मित्र दल के सराहनीय कार्यों की चर्चा इन दिनों पूरे जिले में हो रही है। यह टीम दिन-रात, 24 घंटे हाथियों के दल की हर गतिविधि पर नज़र रखती है और प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर सावधानी बरतने की अपील करती है। वन्यजीवों को बचाने में भी इस टीम की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।