CG: फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 2 महाराष्ट्र निवासी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों से 100 से अधिक प्री एक्टिवेटेड सिम बरामद, सिम का साइबर फ्रॉड करने के अपराध में हो रहा था प्रयोग

रायपुर: रायपुर रेंज पुलिस ने ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में, दो महाराष्ट्र निवासी सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 100 से ज्यादा प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल विभिन्न तरह के साइबर अपराधों के लिए किया जाता था।
पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर अपराधों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी है। मामला तब सामने आया जब थाना सिविल लाइन रायपुर में ₹18.52 लाख की साइबर धोखाधड़ी का केस (अपराध क्रमांक 290/25) दर्ज किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के पीड़ित शामिल थे। इस अपराध में 41 मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल हुआ था।
इसकी जांच रेंज साइबर थाना रायपुर ने की। तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पहले दो ‘पॉइंट ऑफ सेल’ (POS) को गिरफ्तार किया। उनसे मिली जानकारी के बाद, अन्य आरोपी फर्जी सिम विक्रेता निखिल चावला, बॉबी खत्री, शिवानंद चौहान, नागेश्वर चक्रधारी, जगमोहन भारती और प्रियेष यादव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड्स का इस्तेमाल टेलीग्राम रिव्यू टास्क, ऑनलाइन जॉब, पहचान की चोरी, फेक शेयर ट्रेडिंग और कम कीमत पर सामान बेचने जैसे साइबर फ्रॉड के लिए किया जाता था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:
शिवानंद चौहान (34 वर्ष), नासिक, महाराष्ट्र







प्रियेष यादव (23 वर्ष), नागपुर, महाराष्ट्र
जगमोहन भारती (39 वर्ष), डूण्डा, रायपुर
नागेश्वर चक्रधारी (25 वर्ष), निमोरा, रायपुर
निखिल चावला (33 वर्ष), अमलीडीह, रायपुर
बॉबी खत्री (27 वर्ष), ओम विहार, तेलीबांधा, रायपुर