Raigarh news: रायगढ़ में ट्रक की टक्कर से 4 मवेशियों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

रायगढ़। रायगढ़ में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चार मवेशियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर कोड़ातराई गाँव में हुआ।
घटना का विवरण
यह घटना बीती रात लगभग 10:30 बजे की है। हरिशंकर साव नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वे अपने गैरेज से पैदल घर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कोड़ातराई के साईं बीज भंडार के सामने मेन रोड के किनारे कुछ मवेशी बैठे हुए थे। तभी रायगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इन मवेशियों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर ही चार मवेशियों ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी तीन बुरी तरह से घायल हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के तुरंत बाद, आसपास के ग्रामीणों ने ट्रक चालक को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जुटमिल थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और जानवरों के प्रति लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।