छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 24 ट्रेनें कैंसिल, 27 अगस्त तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, देखिए लिस्ट…

Chhattisgarh Trains Cancelled News: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक ज़रूरी खबर है. बता दें कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेल मार्ग पर तीसरी और चौथी लाइन के काम के चलते रेलवे ने 23 से 27 अगस्त तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है. इस कदम से झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बंगाल और जम्मू समेत 7 राज्यों के यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है.
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें
दरअसल, रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन पर तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना और विद्युतीकरण कार्य के चलते 23 से 27 अगस्त तक 24 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. दो ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा और तीन को बीच रास्ते से ही वापस लौटा दिया जाएगा. इस बदलाव का असर झारखंड, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, राजस्थान और जम्मू के यात्रियों पर पड़ेगा. रेलवे ने बताया कि काम पूरा होने के बाद इस रूट पर परिचालन शुरू हो जाएगा. रेलवे ने यात्रियों को यात्रा से पहले अपडेट जांचने की सलाह दी है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें नाम
23 से 26 अगस्त तक टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस.
24 से 27 अगस्त तक बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस.
23 अगस्त को सांतरागाछी-पुणे.
25 अगस्त को पुणे-सांतरागाछी.
24 अगस्त को मुंबई-हावड़ा मेल.
25 अगस्त को हटिया-पुणे एक्सप्रेस.
27 अगस्त को पुणे-हटिया एक्सप्रेस.
27 अगस्त को पूरी-जोधपुर.
30 अगस्त को जोधपुर-पूरी.
23 अगस्त को उदयपुर-शालीमार.
24 अगस्त को शालीमार-उदयपुर.
27 अगस्त को गया-कुर्ला एक्सप्रेस.
29 अगस्त को कुर्ला-गया एक्सप्रेस.
27 अगस्त को पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस.
29 अगस्त को शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस.
22 अगस्त को वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस.
25 अगस्त को जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस.
24 अगस्त को रक्सौल-हैदराबाद.
23, 25 और 26 अगस्त को कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस.
25, 27 और 28 अगस्त को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस.
24 और 27 अगस्त को रायगढ़-बिलासपुर मेमू.
24 और 27 अगस्त को बिलासपुर-रायगढ़ मेमू .
24 और 27 अगस्त को रायगढ़-बिलासपुर मेमू .
23 और 26 अगस्त को बिलासपुर-रायगढ़ मेमू .














