Raigarh News: रायगढ़ में रेस्क्यू किए गए अजगर के 21 अंडों से निकले बच्चे, जंगल में छोड़ा गया, एनिमल सेवा समिति’ का सराहनीय कार्य

रायगढ़, 7 जुलाई 2025: रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने एक बार फिर अपनी विशेषज्ञता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। पिछले दिनों नंसिया गांव से रेस्क्यू किए गए 12 फुट के विशालकाय अजगर के अंडों से अब बच्चे बाहर आ गए हैं, जिन्हें सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 27 जून को रायगढ़ एनिमल सेवा समिति की टीम को नंसिया गांव में एक बड़े अजगर के देखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही धर्मेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने पाया कि एक ग्रामीण के घर में 12 फीट लंबा और 25 किलो वजनी अजगर भूसे के अंदर छिपा हुआ था। काफी मशक्कत के बाद, टीम ने अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और उसे पास की नदी में छोड़ दिया था।
21 अंडों को दिया था जीवनदान
अजगर के रेस्क्यू के दौरान, रायगढ़ एनिमल सेवा समिति की टीम को भूसे के अंदर से कुल 21 अजगर के अंडे मिले थे। चूंकि अंडों से कुछ ही दिनों में बच्चे निकलने वाले थे, टीम ने सभी अंडों को सुरक्षित अपनी निगरानी में रख लिया था। अब इन सभी अंडों से बच्चे बाहर आ चुके हैं, और समिति ने इन नवजात अजगरों को सुरक्षित रूप से जंगल में उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया है।
यह घटना रायगढ़ एनिमल सेवा समिति के वन्यजीव संरक्षण और बचाव के प्रति समर्पण को दर्शाती है, जिसने न केवल एक विशाल अजगर को बचाया, बल्कि उसके बच्चों को भी सुरक्षित जीवन प्रदान किया।






