छत्तीसगढ़

CG News: करोड़ों की ठगी के आरोप में शिक्षक समेत 2 गिरफ्तार: शेयर मार्केट में दोगुना रकम का झांसा देकर की धोखाधड़ी

बलौदाबाजार-भाटापारा। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना रकम लौटाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में ग्राम महकम निवासी शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू और उसके भाई हेमंत साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कसडोल, लवन, गिधौरी, महासमुंद, रायगढ़ और अन्य कई स्थानों के लोगों को निशाना बनाया है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर इस मामले की गहन जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अब तक की जांच में आरोपियों के खिलाफ थाना कसडोल में दो आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें ₹1,22,82,000 की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। इसके अतिरिक्त, रायपुर के थाना मंदिर हसौद में भी उनके खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है।

धोखाधड़ी का तरीका
प्रार्थी गोपाल प्रसाद देवांगन, निवासी कटगी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामनारायण साहू से 25 अगस्त 2023 को काम के सिलसिले में जान-पहचान हुई थी। रामनारायण और अन्य आरोपियों ने उन्हें शेयर मार्केट में पैसा लगाने और दो साल में दोगुना करके वापस करने का झांसा दिया। इस झांसे में आकर प्रार्थी ने विभिन्न माध्यमों से कुल ₹19,43,000 आरोपियों को दिए। इसी तरह, आरोपियों ने प्रार्थी के मित्र राजेश कुमार देवांगन और अनिल कुमार प्रजापति से भी धोखाधड़ी की। इस प्रकार, आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग में दोगुना रकम वापसी का झांसा देकर कुल ₹40,82,000 की ठगी की। इस रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 378/2025 धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसी प्रकार, आरोपियों ने 2024 में प्रार्थी राजकुमार यदु से ₹82,00,000 की ठगी की थी, जिस पर रामनारायण साहू और अन्य के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी मिल रही है कि आरोपियों ने कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद, रायगढ़ सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है, जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस की विशेष टीम और जांच
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। इस हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक कैंप कसडोल श्री कौशल किशोर वासनिक तथा उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल तुलसी लेकाम के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है। इस टीम में थाना प्रभारी कसडोल निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे, थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक हेमंत पटेल, थाना प्रभारी गिधौरी निरीक्षक धीरेंद्र दुबे, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक प्रणाली वैद्य, उप निरीक्षक किशन कुंभकार थाना लवन सहित कुल 8 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

आरोपी और उनका जाल
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी रामनारायण साहू और हेमंत साहू को हिरासत में लिया गया। जांच में सामने आया है कि आरोपी रामनारायण साहू पेशे से शासकीय स्कूल सोनाखान में शिक्षक है, और उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर यह ठगी का जाल बुना था। जो भी व्यक्ति उनसे अपने पैसे मांगता था, उसे वे किसी अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर कुछ रुपये वापस कर देते थे, जिससे लोगों का विश्वास जीतने में सफल हो जाते थे।

इसके अतिरिक्त, यह भी पता चला है कि आरोपियों ने ठगी की गई रकम को कई फर्जी संस्थाओं के नाम से निवेश किया है। आरोपी रामनारायण के पास एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली जर्नलिज्म एंड इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा जैसी संस्थाओं के परिचय पत्र भी मिले हैं, जिससे वह लोगों पर अपना प्रभाव जमाता था।

पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और संपत्ति की जानकारी जुटा रही है। साइबर सेल की टीम भी प्रकरण के सभी पहलुओं का तकनीकी विश्लेषण कर रही है। आज, 25 जून 2025 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
रामनारायण साहू (उम्र 48 वर्ष), निवासी ग्राम महकम, चौकी सोनाखान। (शासकीय शिक्षक)
हेमंत साहू (उम्र 42 वर्ष), निवासी ग्राम महकम, चौकी सोनाखान (रामनारायण साहू का भाई)।
अगर किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर इन आरोपियों द्वारा ठगी की गई है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds