सारंगढ़ में अवैध गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा जब्त

सारंगढ़। सारंगढ़ में दो आरोपी अवैध गांजा तस्करी करते हुए पकड़े गए हैं। उनके पास से कुल 4 किलो 40 ग्राम गांजा और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹44,000 है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनूप कुमार तोमर (उम्र 22) और तोतीराम जाटव (उम्र 35) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के निवासी हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय और उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ अविनाश मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने ग्राम बिरनीपाली बैरियर के पास जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ा।
आरोपियों के खिलाफ डोंगरीपाली थाने में धारा 20बी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे सहित पुलिस टीम के कई सदस्यों का विशेष योगदान रहा।