रायगढ़
Sarangarh News: 19 वर्ष से लंबित प्रकरण का हुआ निराकरण : कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने स्नेहलता चौहान को दी अनुकम्पा नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुमोदन पर मिला नियुक्ति

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुमोदन पर उम्मीद का दामन थामे बेटी को पिता का नौकरी 19 वर्ष में अनुकम्पा के रूप में मिला है। शासकीय सेवक के आश्रित सदस्यों के परिस्थिति जन्य कारणों एवं प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने तहसील सारंगढ़ के दिवंगत सहायक ग्रेड 3 लखन लाल चौहान की पुत्री स्नेहलता चौहान को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। यह नियुक्ति मुख्यमंत्री के अनुमोदन और समय सीमा शिथिलीकरण प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन विभाग की सहमति पर दिया गया है।