छत्तीसगढ़
CG News: कारोबारी से 15 लाख की लूट, 3 बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। पंडरी कापा फाटक के पास, तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने एक कारोबारी से 15 लाख रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, लूट का शिकार हुए कारोबारी का नाम चिराग जैन है, जो बोरवेल का व्यवसाय करते हैं। वे अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी बाइक सवारों ने उन्हें रास्ता पूछने के बहाने रोका। इसी दौरान लुटेरों ने उनसे 15 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने (अंगूठी, चेन) लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।