रायगढ़

Raigarh News: रायपुर की 11 वर्षीय नृत्यांगना अन्विता विश्वकर्मा ने लखनऊ घराने की अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

रायगढ़, 31 अगस्त 2025/ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के पांचवें दिन का मंच तब तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा जब रायपुर की नन्ही नृत्यांगना अन्विता विश्वकर्मा ने लखनऊ घराने की भावपूर्ण एवं सधी हुई प्रस्तुति दी। मात्र 11 वर्ष की आयु में अन्विता ने अपनी अद्भुत नृत्यकला से दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने पहले उठान, विष्णु वंदना, ठाठ, आमद, बोल-तोड़े एवं परन और कविता रूपी ठुमरी के साथ अंत में तत्कार के प्रकार की प्रस्तुति दी। अन्विता वर्तमान में कक्षा सातवीं की छात्रा हैं और बचपन से ही नृत्य के प्रति विशेष रुचि रखती हैं। उन्होंने मात्र तीन वर्ष की उम्र से नृत्य प्रशिक्षण लेना शुरू किया। लखनऊ घराने से ताल्लुक रखने वाली अन्विता अपनी गुरु अंजनी ठाकुर के मार्गदर्शन में लगातार निखर रही हैं। देश और प्रदेश के कई प्रतिष्ठित मंचों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अन्विता अनेक पुरस्कार जीत चुकी हैं।

चक्रधर समारोह के मंच पर उनकी प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि समर्पण और साधना से नन्ही उम्र में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। अवंतिका का सपना है कि वह आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारतीय शास्त्रीय नृत्य का परचम लहराएं और लखनऊ घराने की परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds