Raigarh News: रायगढ़ में शराब से भरे ट्रक से 1 लाख की हेराफेरी, MP का चालक फरार,

रायगढ़, 4 जुलाई 2025। रायगढ़ जिले में अंग्रेजी शराब और बीयर की हेराफेरी का एक मामला सामने आया है। एक ट्रक चालक ने 15 लाख रुपये से अधिक की शराब से भरे वाहन से 1 लाख रुपये से ज़्यादा की शराब गायब कर दी और फरार हो गया। कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के यदुनंदन नगर घुरू रोड, तिफरा निवासी जयकरन सिंह (37), जो एक अशोक लीलैंड ट्रक के मालिक हैं, ने 27 जून को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका ट्रक मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम कोटमी निवासी रामनाथ यादव चलाता है।
9 जून की रात को रामनाथ यादव को बिलासपुर के सिरगिट्टी अंग्रेजी शराब डिपो से 15 लाख 12 हजार 689 रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब और बीयर लोड करके रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी स्थित शराब दुकान के लिए रवाना किया गया था।
10 जून की शाम को रामनाथ रायगढ़ पहुंचा और केवड़ाबाड़ी स्थित शराब दुकान के पास वाहन खड़ा कर कहीं भाग गया। इसके बाद शराब दुकान के सुपरवाइजर ने इसकी सूचना वाहन मालिक जयकरन को दी। जयकरन मौके पर पहुंचे और सुपरवाइजर की मौजूदगी में जब वाहन को खाली कराया गया, तो पाया गया कि उसमें ब्लैकडॉग, वैट 69, ओल्डमंक, एंटीक्विटी, सिंबा, किंगफिशर स्ट्रांग सहित 1 लाख 3 हजार 950 रुपये मूल्य की शराब और बीयर गायब थी। आबकारी उप निरीक्षक ने भी इस सत्यापन की पुष्टि की।
वाहन मालिक जयकरन को संदेह है कि चालक रामनाथ ने ही शराब की यह हेराफेरी की है। जयकरन की रिपोर्ट पर बुधवार को पुलिस ने आरोपी चालक रामनाथ यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(3) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।






