व्यापार
AC रेस्टोरेंट को इनपुट क्रेडिट के साथ GST रेट में 18 फीसदी से घटाकर 12% करने की सिफारिश

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 अक्टूबर। नई दिल्ली: जीएसटी के स्लैब में सुधार और खामियों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए जीएसटी काउंसिल के मंत्रिसमूह(GoM) की अहम बैठक हुई. इस बैठक में मंत्रिसमूह ने कॉम्पोजिशन स्कीम का दायरा 1 करोड़ से बढ़ाकर 1.5 करोड़ करने की सिफारिश की है. साथ ही कॉम्पोजिशन स्कीम में कॉमन स्लैब 1 फीसदी करने का सुझाव दिया है. साथ ही GoM ने इस रेट को मैन्युफैक्चरर, ट्रेडर और रेस्टोरेंट पर भी लागू करने की अपील की है. GoM ने अपनी सभी सिफारिशें GST काउंसिल को भेजेगी जिस पर अंतिम फैसला 10 नवंबर को गुवाहाटी में GST काउंसिल की बैठक में होगा।
GoM की बड़ी बातें...
– कॉम्पोजिशन स्कीम का दायरा 1 करोड़ से बढ़ाकर 1.5 करोड़ किया जाए
– कॉम्पोजिशन स्कीम में कॉमन स्लैब 1 फीसदी किया जाए
– ये रेट मैन्युफैक्चरर, ट्रेडर और रेस्टोरेंट पर भी लागू हो
– कॉम्पोजिशन स्कीम में शामिल रजिस्टर्ड ट्रेडर इंटरस्टेट सेल कर सकेंगे
– इंडस्ट्री में जॉब वर्क करने वालों को भी कॉम्पोजिशन स्कीम का फायदा मिलना चाहिए
– AC रेस्टोरेंट को इनपुट क्रेडिट के साथ GST रेट में 18 फीसदी से घटाकर 12% करने की सिफारिश
– अभी नॉन रजिस्टर्ड ट्रेडर को इंटरस्टेट स्टेट सेल करने पर पाबंदी थी